इंदौर। प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए हर कोई हाथ आगे बढ़ा रहा है. कोरोना की जंग में रोजाना कहीं ना कहीं पुलिस के जवान भी मदद करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इंदौर के तुकोगंज थाने में 3 दिन से भूखा एक दिव्यांग पहुंचा. जिसे थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक ने भोजन कराकर मानवता की मिसाल पेश की है.
थाने में तैनात जवान लोकेश गाथे किशोर और रामकृष्ण पटेल ने दिव्यांग युवक की मदद की और उसकी मूक बधिर संस्था के एक युवक से बात कराई. दिव्यांग ने फोन पर अपना नाम श्याम बताया, जो भोपाल से इंदौर आया था. उसने बताया कि, मैं 3 दिन से भूखा हूं और मेरे पास पहनने को कपड़े भी नहीं हैं.
जिसके बाद तीनों पुलिस के जवानों ने उसे भोजन कराया और उसके बाद सरवटे बस स्टैंड के पास रैन बसेरे में रहने की व्यवस्था की. पुलिस के जावानों ने कहा कि, जब तक लॉकडाउन समाप्त नहीं होता, तब तक रैन बसेरे में रहने को कहते हुए , तीनों पुलिस जवानों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इंदौर पुलिस इससे पहले भी कई लोगों की इस तरह मदद कर चुकी हैं.