ETV Bharat / state

इंदौर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 16 टन पॉलिथीन से भरा ट्रक जब्त

इंदौर नगर निगम ने 16 टन पॉलिथीन से भरे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक अहमदाबाद से आया था. कार्रवाई के दौरान ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

Over 16 tons of polythene confiscated
16 टन से अधिक पॉलिथीन जप्त
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 1:57 AM IST

इंदौर। जिले में अमानक पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसके बेचने पर भी नगर निगम के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद इंदौर में बड़ी मात्रा में पॉलिथीन बेचने के लिए अन्य शहरों से लाई जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर में गुजरात से ट्रक में 16 टन से अधिक अमानक पॉलीथिन लाई गई थी. जिस पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया है.

Over 16 tons of polythene confiscated
16 टन से अधिक पॉलिथीन जप्त

इंदौर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 16 टन से अधिक अमानक पॉलीथिन से भरा ट्रक जब्त किया है. शहर में निगम के द्वारा अमानक पॉलीथिन के विक्रय और उसके संग्रहण करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी. इस दौरान जोन क्रमांक 15 में निगम कर्मचारियों को अंतिम चौराहा स्थित वेयरहाउस पर अहमदाबाद से आया अमानक प्रतिबंधित पॉलिथीन से भरा ट्रक दिखाई दिया. जिसे की गोडाउन में उतारने की तैयारी की जा रही थी. इस पॉलीथिन को इंदौर शहर के अलग-अलग इलाकों में विक्रय के लिए लाया गया था.

जिसके बाद नगर निगम ने पूरे मामले की पड़ताल करने के बाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पॉलिथीन से भरे ट्रक को जब्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भिजवाया दिया है. हालांकि जांच करने पर पॉलिथीन के मालिक की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. वहीं ट्रक को लेकर भी निगम अधिकारियों से अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है. फिलहाल निगम अधिकारी पॉलिथीन के मालिक का पता लगाने में जुटे हैं. जिसके बाद एक बड़ी स्पॉट फाइन की कार्रवाई भी की जाएगी. लॉकडाउन खुलने के बाद निगम अधिकारी ने एक बार फिर से अमानक पॉलीथिन पर कारवाई करने में जुट गए हैं.

इंदौर। जिले में अमानक पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसके बेचने पर भी नगर निगम के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद इंदौर में बड़ी मात्रा में पॉलिथीन बेचने के लिए अन्य शहरों से लाई जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर में गुजरात से ट्रक में 16 टन से अधिक अमानक पॉलीथिन लाई गई थी. जिस पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया है.

Over 16 tons of polythene confiscated
16 टन से अधिक पॉलिथीन जप्त

इंदौर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 16 टन से अधिक अमानक पॉलीथिन से भरा ट्रक जब्त किया है. शहर में निगम के द्वारा अमानक पॉलीथिन के विक्रय और उसके संग्रहण करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी. इस दौरान जोन क्रमांक 15 में निगम कर्मचारियों को अंतिम चौराहा स्थित वेयरहाउस पर अहमदाबाद से आया अमानक प्रतिबंधित पॉलिथीन से भरा ट्रक दिखाई दिया. जिसे की गोडाउन में उतारने की तैयारी की जा रही थी. इस पॉलीथिन को इंदौर शहर के अलग-अलग इलाकों में विक्रय के लिए लाया गया था.

जिसके बाद नगर निगम ने पूरे मामले की पड़ताल करने के बाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पॉलिथीन से भरे ट्रक को जब्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भिजवाया दिया है. हालांकि जांच करने पर पॉलिथीन के मालिक की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. वहीं ट्रक को लेकर भी निगम अधिकारियों से अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है. फिलहाल निगम अधिकारी पॉलिथीन के मालिक का पता लगाने में जुटे हैं. जिसके बाद एक बड़ी स्पॉट फाइन की कार्रवाई भी की जाएगी. लॉकडाउन खुलने के बाद निगम अधिकारी ने एक बार फिर से अमानक पॉलीथिन पर कारवाई करने में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.