इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत में बताया कि एक युवक की शादी तकरीबन साल भर पहले पीड़िता से हुई थी शादी के कुछ दिनों तक तो पति सहित अन्य लोगों ने पीड़िता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं दी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही लगातार पति सहित अन्य लोग पीड़िता को अलग-अलग तरह से परेशान करने लगे. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान पति के कोई रिश्तेदार जेल में बंद हो गए थे जिन्हें छुड़ाने के लिए पति सहित अन्य लोगों ने तीन लाख रुपए की डिमांड की. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी. इसी दौरान पीड़िता की तबीयत खराब हो गई तो पति सहित अन्य लोगों ने उसे इलाज के लिए अपने माता-पिता के घर पहुंचा दिया.
Also Read |
पीड़िता ने बताया कि मायके में उसके माता पिता ने उसका इलाज करवाया और जब वह अपने पति को वापस घर ले जाने की बात को लेकर फोन लगाया तो, पति ने फोन पर ही तीन तलाक कहकर तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं पीड़िता ने इस दौरान यह भी बताया कि पति ने किसी दूसरी युवती से निकाह कर लिया है और उसके दस्तावेज भी उसके पास मौजूद हैं. इसी के चलते उन्होंने पीड़िता को तीन तलाक दिया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.