इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रमुख स्टेशनों में शुमार इंदौर रेलवे स्टेशन से देश के कई क्षेत्रों में जाने वाली रेलों का संचालन किया जाता है. हर दिन हजारों की संख्या में रेलवे यात्री यहां से यात्रा करते हैं. वर्तमान में इंदौर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ड्रेनेज के लिए की गई खुदाई के बाद यात्रियों को हो रही है परेशानी
जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार वर्तमान में नगर निगम इंदौर द्वारा रेलवे परिसर के बाहर खुदाई का काम किया जा रहा है. हालांकि यह काम लंबे समय से किया जा रहा है. लॉकडाउन के बाद शुरू किए गए, इस काम को निगम द्वारा जल्द पूरा किया जाना था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे परिसर के दोनों मुख्य गेट के सामने निगम द्वारा खुदाई की गई थी. वर्तमान में अब तक यह काम पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते स्टेशन में आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
निगम को लिखा पत्र जल्द काम पूरा करने की मांग
जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि रेलवे द्वारा मामले में नगर निगम को पत्र भी लिखा गया है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर परिसर के सामने चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की भी बात कही थी. जिस पर निगम द्वारा जल्द ही काम पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. हालांकि लंबा समय बीत जाने के बाद अब तक या काम पूरा नहीं हुआ है. रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर तो यात्रियों के लिए व्यवस्था की गई है. लेकिन स्टेशन परिसर के बाहर निगम द्वारा की गई खुदाई यात्रियों की परेशानी का कारण बन रही है.
यातायात पुलिस से भी की कार्रवाई करने की मांग
रेलवे द्वारा यातायात पुलिस से भी परिसर के सामने खड़े रहने वाले बेतरतीब वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग की है. जिसमें परिसर के सामने ऑटो-रिक्शा व बसों से लगने वाले जाम का हवाला दिया गया है. जिसके कारण कई बार यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्री कई बार बेतरतीब वाहनों के खड़े होने से लगने वाले जाम में फंस जाते हैं. ऐसे में यात्रियों की ट्रेन छूटने का भी डर बना रहता है.