इंदौर। आर्थिक संकट से जूझ रहे प्रदेश में अब परिवहन शुल्क भी बड़े पैमाने पर वसूले जाने की तैयारी है. यही वजह है कि इंदौर समेत सभी प्रमुख शहरों में परिवहन विभाग अब वाहनों का व्यापक चेकिंग अभियान चला रहा है. इंदौर में इस अभियान के चलते 10 वाहनों को जब्त किया गया है. जिन से करीब 22 लाख रुपए के परिवहन शुल्क की वसूली की संभावना है.
राज्य परिवहन विभाग को कमलनाथ सरकार की ओर से हर महीने 600 करोड़ रुपए के परिवहन शुल्क की वसूली का लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य की भरपाई के चलते अब विभाग के अधिकारी टीम बनाकर प्रदेश भर में उन वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं.