ETV Bharat / state

सड़क पर संक्रमण की भीड़, Total lock down से लोगों में अफरा तफरी

author img

By

Published : May 21, 2021, 10:17 AM IST

Updated : May 21, 2021, 10:45 AM IST

इंदौर में 21 मई से 28 मई तक किराना दुकान थोक खेरची और सब्जी मंडी, फल मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी.

Total lock down
before total lock down in Indore

इंदौर। इंदौर में जिस तरह से कोरोना कर्फ्यू को लेकर लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही थी. उसको देखते हुए टोटल लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से शहर की आम जनता तक पहुंची, शहर के लोगों ने खरीददारी के लिए शहर की मंडियों की ओर पहुंचना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में इंदौर की चोइथराम मंडी में देर रात कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई.

सड़क पर संक्रमण की भीड़

लॉक हुआ इंदौर

जिला प्रशासन ने गुरुवार देर शाम आए एक नये आदेश ने शहर की जनता को फिर पेनिक कर दिया है. सब कुछ ठीक चल रहा था तभी एक आदेश आया कि 21 मई से 28 मई तक किराना दुकान थोक खेरची और सब्जी मंडी, फल मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी. बस फिर क्या था शहर कि जनता फिर पेनिक ही गई और बड़ी संख्या में लोग सब्जी खरीदी करने मंडी पहुंच गए. मंडी के ये हाल है कि सोशल डिस्टेंस तो दूर की बात है कई लोगों ने मास्क ही नहीं लगाया. लोग अभी रात को ही सब्जियों के बोरो भरकर दोपहिया वाहन से घर ला रहे हैं. आम दिनों में जिस भाव से सब्जी बिक रही थी लेकिन दाम भी दोगुना हो गए.

सब्जी की कालाबाजारी की खबरें आई सामने

भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस को मंडी में मोर्चा संभालना पड़ा. फिलहाल मंडी में इतनी रात को भी फल और सब्जी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी. वहीं आलू और प्याज पर सबसे ज्यादा कालाबाजारी की खबरें आ रही है. आठ दिन बंद के कारण आलू प्याज की मांग ज्यादा होने से व्यापारियों ने इनके भाव बढ़ा दिए. बड़ी बात ये कि मंडी बंद के आदेश का पालन अधिकारियों को करवाना था. लेकिन रात में ही मंडी खुल गई और लोगों की भीड़ सब्जी लेने के लिए मंडियों की तरफ जाने लगी.

इन शहरों में नहीं हटेगा LOCK DOWN, आपके शहर में कब हटेगा , जानिए

सख्त लॉक डाउन के कारण उमड़ी भीड़

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग में सख्त तरीके से लॉक डाउन का पालन करवाने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के रवाना होते ही जिला प्रशासन ने सख्त लॉकडाउन के निर्देश जारी कर दिए और उसके बाद विभिन्न जगहों पर इस तरह से कोरोना गाइड लाइन को दरकिनार करते हुए जमकर भीड़ होने लगी.

Total lock down
सड़क पर संक्रमण की भीड़

सख्त रहेगा लॉकडाउन

फिलहाल जिस तरह से जिला प्रशासन ने सख्त लॉकडाउन की घोषणा की है. उसका असर अब शहर में किस तरह से होता है. यह भी देखने लायक रहेगा. क्योंकि पिछले काफी दिनों से इंदौर में कोरोना कर्फ्यू में पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन सख्ती कर रही है. लेकिन उसके बाद भी कोरोना के आकड़ों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है. लेकिन अब धीरे-धीरे स्वास्थ विभाग ने जो आंकड़े जारी कर रहा था, उसमें जरूर कमी आई है. लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन ने सख्त लॉक डाउन की घोषणा की है.

इंदौर। इंदौर में जिस तरह से कोरोना कर्फ्यू को लेकर लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही थी. उसको देखते हुए टोटल लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से शहर की आम जनता तक पहुंची, शहर के लोगों ने खरीददारी के लिए शहर की मंडियों की ओर पहुंचना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में इंदौर की चोइथराम मंडी में देर रात कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई.

सड़क पर संक्रमण की भीड़

लॉक हुआ इंदौर

जिला प्रशासन ने गुरुवार देर शाम आए एक नये आदेश ने शहर की जनता को फिर पेनिक कर दिया है. सब कुछ ठीक चल रहा था तभी एक आदेश आया कि 21 मई से 28 मई तक किराना दुकान थोक खेरची और सब्जी मंडी, फल मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी. बस फिर क्या था शहर कि जनता फिर पेनिक ही गई और बड़ी संख्या में लोग सब्जी खरीदी करने मंडी पहुंच गए. मंडी के ये हाल है कि सोशल डिस्टेंस तो दूर की बात है कई लोगों ने मास्क ही नहीं लगाया. लोग अभी रात को ही सब्जियों के बोरो भरकर दोपहिया वाहन से घर ला रहे हैं. आम दिनों में जिस भाव से सब्जी बिक रही थी लेकिन दाम भी दोगुना हो गए.

सब्जी की कालाबाजारी की खबरें आई सामने

भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस को मंडी में मोर्चा संभालना पड़ा. फिलहाल मंडी में इतनी रात को भी फल और सब्जी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी. वहीं आलू और प्याज पर सबसे ज्यादा कालाबाजारी की खबरें आ रही है. आठ दिन बंद के कारण आलू प्याज की मांग ज्यादा होने से व्यापारियों ने इनके भाव बढ़ा दिए. बड़ी बात ये कि मंडी बंद के आदेश का पालन अधिकारियों को करवाना था. लेकिन रात में ही मंडी खुल गई और लोगों की भीड़ सब्जी लेने के लिए मंडियों की तरफ जाने लगी.

इन शहरों में नहीं हटेगा LOCK DOWN, आपके शहर में कब हटेगा , जानिए

सख्त लॉक डाउन के कारण उमड़ी भीड़

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग में सख्त तरीके से लॉक डाउन का पालन करवाने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के रवाना होते ही जिला प्रशासन ने सख्त लॉकडाउन के निर्देश जारी कर दिए और उसके बाद विभिन्न जगहों पर इस तरह से कोरोना गाइड लाइन को दरकिनार करते हुए जमकर भीड़ होने लगी.

Total lock down
सड़क पर संक्रमण की भीड़

सख्त रहेगा लॉकडाउन

फिलहाल जिस तरह से जिला प्रशासन ने सख्त लॉकडाउन की घोषणा की है. उसका असर अब शहर में किस तरह से होता है. यह भी देखने लायक रहेगा. क्योंकि पिछले काफी दिनों से इंदौर में कोरोना कर्फ्यू में पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन सख्ती कर रही है. लेकिन उसके बाद भी कोरोना के आकड़ों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है. लेकिन अब धीरे-धीरे स्वास्थ विभाग ने जो आंकड़े जारी कर रहा था, उसमें जरूर कमी आई है. लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन ने सख्त लॉक डाउन की घोषणा की है.

Last Updated : May 21, 2021, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.