इंदौर। दुनिया भर में मनाई जाने वाली मकर सक्रांति का पर्व पतंग और पतंगबाजी (kite flying on makar sankranti in indore) के बिना अधूरा है. यही वजह है कि इंदौर के काछी मोहल्ला में पीढ़ियों से पतंग और पतंगबाजी का बाजार हर साल सजता है. जहां तरह-तरह की रंगीन और आकर्षक पतंगे बेची जाती हैं. इस बार बाजार पर कोरोना संक्रमण का असर है. इसके बावजूद बाजार में पतंगबाजी को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है.
पतंग बाजार पर कोरोना का प्रभाव
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. पतंगबाजी का शुमार भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. इस बार बाजार (inodre kacchi market for kite) में अलग-अलग वैरायटी की पतंग और मांझा मौजूद है. हालांकि संक्रमण की आशंका के मद्देनजर जिस तरह की खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों में आते थे, उस तरह की खरीदारी नहीं हो रही है. बाजार में पतंग की कुछ एक ही वैरायटी उपलब्ध हैं.
लोग खरीद रहे पीएम मोदी की पतंग
पतंग का बाजार काछी मोहल्ला पतंग की दुकान को लेकर चर्चाओं में रहता है. काछी मोहल्ले में मौजूद व्यापारियों ने अलग-अलग वैरायटी (variety of kites in indore) की पतंगें मंगवाई हैं. इसमें हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और गुजरात की पतंग प्रमुख हैं. बाजार में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही महात्मा गांधी की भी पतंगे मौजूद हैं. पतंगबाजी करने वाले लोग जमकर खरीद रहे हैं.
पतंगों के दामों में उछाल
इस बार पतंगों के दाम में भी काफी उछाल (price of kites in indore) है. कभी पतंग काफी सस्ती मिलतीं थीं. उन पतंगों के दामों में तकरीबन आठ से दस रुपयों का इजाफा हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी और महात्मा गांधी सहित हरियाणा, राजस्थान और गुजरात की जो पतंग आई हैं, उनके दाम तकरीबन 60 से लेकर 600 रुपये तक हैं.
संक्रांति के स्वादः चंबल की शाही गजक देश-दुनिया में प्रसिद्ध, मकर संक्रांति के लिए है खास
इंदौर में चाइनीज मांझा बेचना प्रतिबंधित
शहर में खतरनाक चाइनीज मांझे (ban on chinese manjha in indore) के उपयोग को लेकर पुलिस कमिश्नर इंदौर प्रतिबंधित लगाया हुआ है. जिले में पुलिस ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार कर रही है, जो चाइनीज मांझा बेच रहे हैं. पुलिस ने 144 के तहत राहुल कुमावत पिता गोपाल कुमावत उम्र 26 साल को चाइनीज मांझा बेकने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गोपाल के पास से पुलिस ने 15 नग चाइनीज मांझा बरामद किया है.