इंदौर। देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में इंदौर में भी 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. यह घोषणा किसान संघर्ष समिति इंदौर ने की है. जिसे इंदौर की 5 संस्थाओं के द्वारा समर्थन दिया गया है. देशभर में कृषि कानून को लेकर चल रहे आंदोलन में अब इंदौर के किसान भी शामिल हो सकते हैं. देश में चल रही किसान आंदोलन के समर्थन में 26 जनवरी को इंदौर की 5 संस्थाओं की ओर से ट्रैक्टर रैली और मार्च का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कि इंदौर शहर और उसके आसपास के किसानों के शामिल होने की बात कही गई है.
पांच किसान संघर्ष समितियों ने दिया ट्रैक्टर रैली को समर्थन
इंदौर की 5 संस्थाओं इंदौर जिला एटक समिति, अखिल भारतीय किसान सभा एटक, मध्य प्रदेश किसान सभा सीटों, मालवा निमाड़ किसान संघर्ष समिति और अखिल भारतीय केकेएमएस की ओर से ट्रैक्टर रैली और मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इस आंदोलन में सभी किसान एक एक मुट्ठी- मिट्टी भी साथ में लाएंगे.
26 जनवरी को सुरक्षा के विशेष इंतजाम
इंदौर में भी किसानों की ट्रैक्टर रैली और मार्च की घोषणा होने के बाद 26 जनवरी को सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे. यह टैक्टर रैली गांधी प्रतिमा रीगल चौराहे से शुरू होकर अंबेडकर प्रतिमा गीता भवन तक निकालने की बात कही जा रही है. हालांकि प्रशासन के द्वारा फिलहाल इस ट्रैक्टर रैली को किसी प्रकार की अनुमति नहीं देने की बात भी सामने आ रही है.
पांच किसानों सगठनों का समर्थन
26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली और मार्च की घोषणा के बाद, पूरे देश में किसान संघर्ष समिति ने आंदोलन की बात कही है. जिसके बाद इंदौर में भी इस तरह का आंदोलन किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इंदौर में कृषि कानून का विरोध करने के लिए कोई भी किसान खुलकर सामने नहीं आया था. लेकिन अब 5 किसान संगठनों के द्वारा इसकी घोषणा की गई है.