इंदौर। प्रदेश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों में इंदौर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, इसीलिए इंदौर प्रसाशन ने सोमवार से इंदौर को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. सोमवार से हो रही टोटल लॉकडाउन में जनता को कोई समस्या न हो इस के लिए प्रसाशन ने जरूरी समानों की होम डिलेवरी करने का फैसला लिया है, जिससे किसी बाजार या दुकान में किसी तरह की भीड़ न लग सके और संक्रमण का खतरा कम हो सके. इसके लिए प्रशासन ने पर्याप्त तैयारियां कर ली हैं.
कलेक्टर लोकेश जाटव ने ऑड-इवन फॉर्मूले को निरस्त करते हुए सभी तरह के वाहनों पर रोक लगा दी है. इसके अलावा हर हाल में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने का निर्देश दिया गया है. इधर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने भी संक्रमण को रोकने या व्यवस्थाओं के लिहाज से सभी 17 एसडीएम और ज्वाइंट कलेक्टर स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी कोरोना के नियंत्रण की व्यवस्था में लगाई है.
इंदौर में जनता कर्फ्यू के दिन से ही लोग बड़ी संख्या में लॉकडाउन का अलग-अलग कारणों से उल्लंघन कर रहे हैं. कर्फ्यू लगने के बाद भी ढील के दौरान लोग सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में रोजाना तीन से चार संक्रमित मरीज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पाए गए. इसी खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि कर्फ्यू के दौरान शहर को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया जाए. जिससे कि रोज फैल रहे संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके.