इंदौर। शहर के एरोड्रम इलाके में तीन दुकानों में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के नागीन नगर स्थित मेन रोड पर गारमेंट शॉप, किराना दुकान और एक अन्य दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही एरोड्रम थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को तत्काल सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.