ETV Bharat / state

PGDM कोर्स में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी ने शुरू की जांच

इंदौर में प्राइवेट कॉलेजों में PGDM कोर्स की छात्रवृत्ति को लेकर अनियमितता के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है.

scholarship scam
छात्रवृत्ति घोटाला
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:57 AM IST

इंदौर। निजी महाविद्यालयों में संचालित पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) कोर्स के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को लेकर अनियमितता के मामले में जांच कमेटी का गठन किया गया है. तीन सदस्यीय जांच कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है.

इंदौर संभाग में करीब 30 से ज्यादा महाविद्यालयों में PGDM कोर्स का संचालन किया जाता है. PGDM कोर्स में दी जाने वाली छात्रवृत्ति में बीते कुछ सालों में करोड़ों के घोटाले की शिकायत की गई थी. जिसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. जांच कमेटी में इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी की CEO अदिति गर्ग और दो लोगों को रखा गया है. बताया जा रहा है कि महाविद्यालयों में 9 हजार से ज्यादा छात्रों के फर्जी प्रवेश के नाम पर छात्रवृत्ति में करोड़ों की अनियमितता की गई है. मामले की जांच कर रही अदिति गर्ग के मुताबिक छात्रवृत्ति अनियमितता के मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- इंदौर में पूर्व शिवसेना जिला प्रमुख की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि पूरे मामले की शिकायत पूर्व में मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दस्तावेजों के साथ की गई थी. शिकायत के बाद पूरे मामले में अब जांच की जा रही है. हालांकि, जांच अधिकारी इस पूरे मामले कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

इंदौर। निजी महाविद्यालयों में संचालित पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) कोर्स के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को लेकर अनियमितता के मामले में जांच कमेटी का गठन किया गया है. तीन सदस्यीय जांच कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है.

इंदौर संभाग में करीब 30 से ज्यादा महाविद्यालयों में PGDM कोर्स का संचालन किया जाता है. PGDM कोर्स में दी जाने वाली छात्रवृत्ति में बीते कुछ सालों में करोड़ों के घोटाले की शिकायत की गई थी. जिसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. जांच कमेटी में इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी की CEO अदिति गर्ग और दो लोगों को रखा गया है. बताया जा रहा है कि महाविद्यालयों में 9 हजार से ज्यादा छात्रों के फर्जी प्रवेश के नाम पर छात्रवृत्ति में करोड़ों की अनियमितता की गई है. मामले की जांच कर रही अदिति गर्ग के मुताबिक छात्रवृत्ति अनियमितता के मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- इंदौर में पूर्व शिवसेना जिला प्रमुख की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि पूरे मामले की शिकायत पूर्व में मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दस्तावेजों के साथ की गई थी. शिकायत के बाद पूरे मामले में अब जांच की जा रही है. हालांकि, जांच अधिकारी इस पूरे मामले कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.