इंदौर। देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर दुबई से आई फ्लाइट से आये 6 यात्रियों से करीब पौने सात किलो सोना बरामद किया गया है. दुबई से आये ये यात्री सोना अपने-अपने पेट में छुपा कर लाए थे. इन यात्रियों में एक महिला भी शामिल है जिसे DRI की रेवेन्यू ऑफ इंटेलिजेंस टीम ने देर रात पकड़ा. डीआरआई कमिश्नर के नेतृत्व में इंटेलिजेंस टीम सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
DRI रेवेन्यु आफ इंटलीजेंस की टीम को सूत्रों से खबर मिली थी कि दुबई से आने वाली फ्लाइट में कुछ यात्री सोना लेकर इंदौर पहुंच रहे हैं. इसके बाद टीम ने इंदौर एयरपोर्ट की घेराबंदी करते हुए इन सभी यात्रियों को धर दबोचा. मौके पर ही इनकी बॉडी का स्कैन किया गया तो पता चला कि सभी के पेट में करीब एक 1 किलो सोना है. जिसे सभी ने बारी-बारी से निगला था. इंटलीजेंस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वह इंदौर में सोने की डिलीवरी आखिर कैसे देने वाले थे.
आरोपियों के इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर यहां कुछ लोग इन्हें रिसीव करने भी आए थे. लेकिन सभी के पकड़े जाने के कारण रिसीव करने वाले लोग फरार हो गए. इंदौर से दुबई की सीधी फ्लाईट शुरू होने के बाद ये DRI की दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इसके पहले भी विमानतल पर एक किलो सोना पकड़ा गया था. इधर इस मामले में डीआरआई के थाना प्रभारी एजाज खान ने इतना ही बताया कि पूरी कार्रवाई सतर्कता के लिहाज से गोपनीय रखी गई.