इंदौर। इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो बच्चों की मौत के मामले सामने आए हैं. जहां बाणगंगा थाना क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. तो वहीं चंदन नगर थाना क्षेत्र में 11 साल के बच्चे की अस्पताल की लापरवाही के कारण मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पहला मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत होने के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी लेडी डॉक्टर डिलवरी के मौके पर नहीं पहुंची. इस दौरान गर्भवति महिला काफी देर तक प्रसव पीड़ा बर्दाश्त करती रही, कई घंटों बाद जब डॉक्टर आई, तो महिला की डिलीवरी हुई, लेकिन बच्चा मृत पैदा हुआ. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की सूचना बाणगंगा पुलिस को दे दी है.
वहीं दूसरी घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां गले की बीमारी से पीड़ित बच्चों को उनके परिजनों ने इंदौर के निजि अस्पताल में एडमिट कराया था, आराम नहीं मिलने से बच्चे को इंदौर के जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण बच्चे की मौत हो गई.