इंदौर। शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला जूनि इन्दौर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पेट्रोल पंप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रात करीब 9 बजे कर्फ्यू लगने के पहले पेट्रोल पंप पर जमकर भीड़ होती है. पेट्रोल पंप भी रात 9 बजे के बाद बंद हो जाती हैं. इसी का फायदा उठाकर चोर ने पलसीकर कॉलोनी के पेट्रोल पंप को निशाना बनाया. चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. वहीं फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत जूनि इंदौर पुलिस को की. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
इंदौर पुलिस के शिकंजे में दो शातिर चोर, सोने-चांदी के जेवरात जब्त
चोर की तलाश जारी
फरियादी जतिंद्र सिंह राजपाल ने बताया कि वह सुखमणि पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. उनके ऑफिस में करीब 67 हजार 130 रुपये रखे थे, जिसे लेकर चोर फरार हो गया. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है.