इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से चोरी को मामला सामने आया है, जहां जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट के वकील के सुने घर को निशाना बनाया गया.
सुने घर को बनाया निशाना
घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सैफी नगर की है, जहां के रहने वाले एडवोकेट फखरुद्दीन देर रात अपनी बेटी के पास महू गए हुए थे, लेकिन अगने ही दिन लौटे, तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था. वहीं घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान भी गायब हो गए थे. फरियादी एडवोकेट फखरुद्दीन का कहना है कि, उनके अलमारी में तकरीबन 15 से 16 तोला सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे, जो सभी चोरी हो गए. चोरी हुए सामान की कीमत तकरीबन 6 से 10 लाख रुपये है.
पढ़े: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, रात के अंधेरे में लाखों का माल किया पार
फरार चोरों की तलाश शुरू
जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी, वैसे ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद मौका स्थल की तफ्तीश की गई. पुलिस का मानना है कि देर रात अज्ञात चोरों ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया, जो चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. कॉलोनी में कई जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसी के साथ कॉलोनी की सुरक्षा के लिए देर रात एक गार्ड भी रहता है, जिससे पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कॉलोनी वासियों को नोटिस भी जारी किया जा सकता है.
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की वारदात
बहरहाल, इससे पहले भी जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की ही एक कॉलोनी में एक व्यापारी के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया था और चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद एक और मामला सामने आया है.