इंदौर। शहर में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, जहां पिछले दिनों तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक बैंक को चोरों ने निशाना बनाया था, तो वहीं दूसरे दिन उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के घर के पास स्थित एक सूने मकान में चोरों ने चोरी की. आरोपी लाखों रुपए सहित अन्य सामान चुराकर फरार हो गए. हालांकि घटना की जानकारी लगते ही परिवार वालों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी.
ये घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के शिव सागर कॉलोनी की है. दरअसल मेडिकल व्यवसायी सुबह-सुबह अपनी दुकान पर चले गए थे. वहीं उनकी पत्नी और बेटा स्कूल चले गए थे. खाली पड़े मकान को देखते हुए चोरों ने बेडरूम में रखी आलमारी से तकरीबन 1 लाख रुपये नकद और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए.