इंदौर। 2 दिन पहले इंदौर में रहने वाली युवती अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर चली गई. युवती और युवक दोनों ही समाज के अलग-अलग वर्ग से आते हैं. वहीं दोनों ने मंदिर में जाकर शादी भी कर ली. इसके बाद खुद थाने पर पहुंच कर बयान दर्ज करवाया कि हम एक दूसरे से प्रेम करते हैं और मंदिर में शादी कर ली है. दोनों ने अपनी उम्र से संबंधित दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं.
- शादी के बाद थाने पहुंचे युवक-युवती
जैसे इस पूरे मामले की जानकारी युवती के परिजनों को लगी, तो वह भी थाने पहुंचे और युवती को वापस घर ले जाने की मांग करते रहे. लेकिन इसी दौरान वहां पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता के साथ ही युवक के परिजन बड़ी संख्या में पहुंच गए और दोनों तरफ से गहमा गहमी होने लगी. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते सभी को बल प्रयोग करते हुए थाने से बाहर कर दिया और युवक और युवतियों के बयान लिए.
प्रेमिका से मिलने की चाहत, दूसरी बार किया बच्चे का अपहरण
- युवती अड़ी युवक के साथ रहने के लिए
वहीं युवती के परिजनों ने युवती को काफी समझाइश देने की कोशिश की लेकिन युवती अपने प्रेमी के साथ ही रहने की बात पर अड़ी रही और उसने पुलिस को भी अपने बालिक होने के दस्तावेजों के साथ ही बयान दिया कि वह युवक के साथ ही रहना चाहती है. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए युवती के परिजनों को थाने से बाहर निकाल दिया, तो वहीं युवक के परिजनों को भी थाने से बाहर निकाला. उसके बाद पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए.