इंदौर। पुलिस के एक अधिकारी को इंदौर शहर इतना पसंद आया कि उनका इंदौर प्रेम पहले कागज पर कलम के जरिए उतरा और फिर उसे सुरों में पिरो भी दिया. पुलिस अधिकारी का गाया हुआ गीत भले ही प्रोफेशनल सिंगर की तरह सुरीला ना हो, लेकिन उनके इंदौर पर लिखे गीत के लिए उन्हें खूब सराहना मिल रही है. दरअसल इंदौर के पीटीसी में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ धैर्यशील येवले पहले इंदौर के अलग-अलग थानों में टीआई रह चुके हैं.
हाल ही में उन्होंने इंदौर के पर्यटक स्थल इंदौर के चटकारों और इंदौर के लोगों की मीठी भाषा के रवैया को देखते हुए एक गीत लिखा है, जिसे अब सोशल मीडिया पर बखूबी सहारा जा रहा है. गीत गजल और कविता लिखने के शौकीन धैर्यशील येवले की मानें तो उन्हें उच्च पुलिस अधिकारियों से इस बात की प्रेरणा भी मिलती है कि हमेशा कुछ ना कुछ वह क्रिएटिव करें.
लिहाजा उन्होंने इन्दौर पर ही गीत लिख दिया और यहां की धार्मिक, सामाजिक और व्यक्तित्व का उल्लेख कर अपने शब्दों में कलम के जरिए कागज पर लिखा और बाद में उसे सुरों में पिरोया. फिलहाल उनकी एकमात्र इच्छा है कि उनके गीत को आम जनता तक पहुंचाया जाए, इसके लिए वह आला अधिकारियों से भी निवेदन करने की कोशिश कर रहे हैं.