ETV Bharat / state

भय्यू महाराज सुसाइड केस: डॉक्टर आयुषी के बयान फिर नहीं हुए दर्ज - Indore Court

भय्यू महाराज सोसाइड केस में आज उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बयान दर्ज किए जाने थे. हालांकि आयुषी कोर्ट में पेश जरुर हुई लेकिन बयान दर्ज नहीं हो सके. जानिए पूरी खबर

bhayu-maharaj-suicide-case-indore-court
भय्यू महाराज सुसाइड केस
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:37 PM IST

इंदौर : हाई प्रोफाइल भय्यू महाराज सोसाइड केस में इंदौर की जिला कोर्ट में लगातार उनसे जुड़े हुए पक्षकारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी के बयान दर्ज किए जाने थे, लेकिन वो कोर्ट में पेश तो हुई लेकिन बयान दर्ज नहीं कराए.

'केस को लंबित करने का प्रयास'

डॉक्टर आयुषी जिला कोर्ट के सेशन बेंच में उपस्थित तो जरूर हुई. लेकिन कमर और पेट दर्द का आवेदन देकर तारीख 5 दिन आगे बढ़ाने को लेकर आवेदन कोर्ट में दे दिया. इसके पहले भी चार बार डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुई थी. जिस पर उसके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी हुआ था. तब भी आयुषी ने कोरोना संक्रमित होने का आवेदन और बच्ची की तबीयत ठीक न होने का हवाला दिया था. वहीं आरोपी शरद के वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने इस आवेदन के प्रतिउत्तर कोर्ट में दाखिल करते हुए कहा कि जो महिला घर से कार में बैठकर कोर्ट तक आई और सीढ़ियां चढ़कर कोर्ट में यह आवेदन देकर गई हैं. उसे कोई समस्या नहीं है, बस इस केस को लंबित करने का प्रयास किया जा रहा है.

मंगलवार को सेवादार के हुए थे बयान दर्ज

वहीं महाराज के मुख्य सेवादार मनोहर के बयान दर्ज हो चुके हैं. जिसमें उसने कहा है कि डॉक्टर आयुषी और महाराज के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. वह महाराज के साथ कक्षा छठी से बारहवीं तक पढ़ा हुआ है और उसके बाद उन्हीं के साथ समाजसेवी कार्यों में जुड़ गया था.

इनसे हो चुकी है पूछताछ

पिछले दिनों भय्यू महाराज की बेटी कुहू, बहन के साथ ही इस केस से जुड़े हुए कई लोगों के अभी तक बयान दर्ज हुए हो चुके हैं. वहीं इस पूरे मामले में एक बार फिर भय्यू महाराज के सेवादार मनोहर सोनी के इंदौर की जिला कोर्ट में बयान दर्ज हुए. वहीं कोर्ट के समक्ष बयानों में मनोहर सोनी ने कहा कि भय्यू महाराज और उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते रहते थे.

क्या है मामला, कौन हैं आरोपी

12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इसके करीब छह महीने बाद पुलिस ने महाराज के सेवादार रहे विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक को गिरफ्तार किया गया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने महाराज को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था. आरोपी जेल में हैं.

कौन किसका रख रहा पक्ष

भय्यू महाराज की बहन अनुराधा के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. आरोपित पलक, विनायक और शरद की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सिरपुरकर, आशीष चौरे और एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने उनका क्रॉस एग्जामिनेशन किया था.

किरदार और भय्यू महाराज से उनका रिश्ता

  • कुहू- भय्यू महाराज की बेटी.
  • आयुषी- भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी.
  • अनुराधा- भय्यू महाराज की बहन.
  • विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक - भय्यू महाराज के सेवादार अब आरोपी

इंदौर : हाई प्रोफाइल भय्यू महाराज सोसाइड केस में इंदौर की जिला कोर्ट में लगातार उनसे जुड़े हुए पक्षकारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी के बयान दर्ज किए जाने थे, लेकिन वो कोर्ट में पेश तो हुई लेकिन बयान दर्ज नहीं कराए.

'केस को लंबित करने का प्रयास'

डॉक्टर आयुषी जिला कोर्ट के सेशन बेंच में उपस्थित तो जरूर हुई. लेकिन कमर और पेट दर्द का आवेदन देकर तारीख 5 दिन आगे बढ़ाने को लेकर आवेदन कोर्ट में दे दिया. इसके पहले भी चार बार डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुई थी. जिस पर उसके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी हुआ था. तब भी आयुषी ने कोरोना संक्रमित होने का आवेदन और बच्ची की तबीयत ठीक न होने का हवाला दिया था. वहीं आरोपी शरद के वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने इस आवेदन के प्रतिउत्तर कोर्ट में दाखिल करते हुए कहा कि जो महिला घर से कार में बैठकर कोर्ट तक आई और सीढ़ियां चढ़कर कोर्ट में यह आवेदन देकर गई हैं. उसे कोई समस्या नहीं है, बस इस केस को लंबित करने का प्रयास किया जा रहा है.

मंगलवार को सेवादार के हुए थे बयान दर्ज

वहीं महाराज के मुख्य सेवादार मनोहर के बयान दर्ज हो चुके हैं. जिसमें उसने कहा है कि डॉक्टर आयुषी और महाराज के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. वह महाराज के साथ कक्षा छठी से बारहवीं तक पढ़ा हुआ है और उसके बाद उन्हीं के साथ समाजसेवी कार्यों में जुड़ गया था.

इनसे हो चुकी है पूछताछ

पिछले दिनों भय्यू महाराज की बेटी कुहू, बहन के साथ ही इस केस से जुड़े हुए कई लोगों के अभी तक बयान दर्ज हुए हो चुके हैं. वहीं इस पूरे मामले में एक बार फिर भय्यू महाराज के सेवादार मनोहर सोनी के इंदौर की जिला कोर्ट में बयान दर्ज हुए. वहीं कोर्ट के समक्ष बयानों में मनोहर सोनी ने कहा कि भय्यू महाराज और उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते रहते थे.

क्या है मामला, कौन हैं आरोपी

12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इसके करीब छह महीने बाद पुलिस ने महाराज के सेवादार रहे विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक को गिरफ्तार किया गया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने महाराज को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था. आरोपी जेल में हैं.

कौन किसका रख रहा पक्ष

भय्यू महाराज की बहन अनुराधा के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. आरोपित पलक, विनायक और शरद की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सिरपुरकर, आशीष चौरे और एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने उनका क्रॉस एग्जामिनेशन किया था.

किरदार और भय्यू महाराज से उनका रिश्ता

  • कुहू- भय्यू महाराज की बेटी.
  • आयुषी- भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी.
  • अनुराधा- भय्यू महाराज की बहन.
  • विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक - भय्यू महाराज के सेवादार अब आरोपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.