इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा कुछ समय पहले 47 विषयों के पीएचडी और एमफिल के लिए एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की गई थी, विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई परीक्षा और परीक्षा परिणाम विवादों में रहे थे.
अब तक चयनित छात्रों को सीटों का अलॉटमेंट नहीं हो पाया है. ना ही विषयों की काउंसलिंग हो पाई है. विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन का कहना है कि जल्द ही इस संबंध में प्रक्रिया की जाएगी वर्तमान में लॉकडाउन के चलते यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी.
विश्वविद्यालय द्वारा डिन्स कमेटी की बैठक में आगे की प्रक्रिया को लेकर निर्णय लिया जाएगा. विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी और एमफिल में सीटों की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं की जा सकी है.
कुलपति के अनुसार जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा, वहीं शेष रही प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरी करने पर भी विचार किया जा रहा है. जिसके चलते यह प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सके.