इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक बारात आई. लेकिन जब दूल्हे को दुल्हन की असलियत के बारे में जानकारी लगी तो वह बिना दुल्हन के ही बारात रवाना हो गई. पुलिस ने दुल्हन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. ये मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की की शादी नीमच के एक युवक से तय हुई. नीमच से बारात भी आ गई. लेकिन इसी दौरान दूल्हे को लड़की के पूर्व प्रेमी ने उसके कुछ फोटो और वीडियो भेज दिए.
प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज : जब दूल्हे को दुल्हन की असलियत की जानकारी लगी तो उसने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात वापस नीमच लौट गई. इससे दुल्हन के परिजन नाराज हो गए. इसके बाद दुल्हन ने पूरे मामले की शिकायत द्वारकापुरी पुलिस से की गई. द्वारकापुरी पुलिस को दुल्हन ने शिकायत की है कि पूर्व में उसकी मित्रता शुभम नामक एक युवक से थी. वह देपालपुर में रहता था और और उसने ही उसके कुछ फोटो और वीडियो बना रखे थे. दुल्हन की शिकायत पर पुलिस ने देपालपुर के रहने वाले शुभम के खिलाफ आईटी एक्ट एवम दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रेमी ने इसलिए तुड़वाई शादी : प्रारंभिक जांच पड़ताल में इस बात की जानकारी लगी है कि आरोपी शुभम युवती से प्रेम करता था और इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को भी लग गई थी. अतः लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी नीमच में रहने वाले एक युवक से तय कर दी और रीतिरिवाज के अनुसार शादी होनी थी. लेकिन इसी दौरान शुभम को इस बात की जानकारी लग गई. उसने इस दौरान लड़के का नंबर कहीं से निकाला और लड़की के कुछ फोटोग्राफ और वीडियो उसे व्हाट्सएप कर दिए. जब दूल्हे ने युवती के फोटो और वीडियो देखे तो उसने शादी से इंकार कर दिया.
प्रेमी भी शादी से मुकर गया : शादी से इंकार करने के बाद बारात वापस हो गई. जब इस बात की जानकारी दुल्हन को लगी तो उसमें शुभम को फोन कर शादी करने के लिए कहा तो वह अपने भाई के साथ देपालपुर से इंदौर आने के लिए राजी भी हो गया और शादी करने की बात भी कही लेकिन कुछ ही देर बाद वह मुकर गया. इसके बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को करते हुए प्रकरण दर्ज करवा दिया. डॉ. प्रशांत चौबे, एडिशनल डीसीपी का कहना है कि मामले की जांत की जा रही है. (The Love of girl became villain) (Groom returned with the procession)