इंदौर। नगर निगम की इस परिषद की आखिरी एमआईसी बैठक महापौर सचिवालय पर की गई. इस बैठक में 150 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें बिलावली तालाब में पानी की आवक बढ़ाने, सरवटे बस स्टैंड का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन निर्माण, कुए बावड़ी की सफाई, रहवासी इलाकों में हुए बोरिंग को रहवासी संघ को सौपने सेबंधी कई मुद्दों को रखा गया.
हालांकि हर बार की तरह शहर की दोनों पर विधानसभा से जुड़े एमआईसी सदस्यों सहित दो अन्य सदस्यों ने भी बैठक से दूरी बनाए रखी, जिससे भाजपा की नगर निगम में चल रही गुटबाजी भी उजागर हुई.
प्रस्तावों को निगम के परिषद सम्मेलन में दी जाएगी स्वीकृति
एमआईसी बैठक में रखे गए इन प्रस्तावों को निगम के परिषद सम्मेलन में स्वीकृति दी जाएगी. शहर हित में होने वाली यह बैठक नगर निगम के एमआईसी सदस्यों की आखिरी बैठक थी. 19 फरवरी को समाप्त हो रहे कार्यकाल के पहले शहर को कई सौगातें देने की घोषणा इस बैठक में की गई.
तय समय से देरी से शुरू हुई बैठक
नगर निगम की परिषद बैठक भी तय समय से काफी देरी से शुरू हुई. एमआईसी सदस्यों के ना पहुंचने पर महापौर सहित निगम अधिकारी एमआईसी सदस्यों का इंतजार करते दिखे. इस कार्यकाल की अंतिम बार आयोजित हुई बैठक में नगर निगम एक बार फिर जनता को लुभाने के लिए कई घोषणा करने की तैयारी कर रहा है.