इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में फिल्म द केरला स्टोरी की तर्ज पर एक संगीन मामला सामने आया है, जहां एक विशेष समुदाय की महिला के द्वारा हिंदू युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था. साथ ही विभिन्न तरह के लालच भी दिए जा रहे थे, इसके बाद हिंदू युवती ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस ने संबंधित महिला के खिलाफ धर्म परिवर्तन सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
धर्म परिवर्तन और अमीर लड़के से शादी कराने का लालच: इंदौर शहर की खजराना पुलिस ने विजय नगर में रहने वाली एक महिला के खिलाफ धमकाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में केस दर्ज किया गया है, जहां महिला एक लॉ की स्टूडेंट का लगातार पीछा कर उस पर आए दिन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाती थी. परेशान छात्रा नें आखिर में परिजनों के साथ मिलकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जोन 2 के एडीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार "एक पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि एक वह लॉ की स्टूडेंट है. एक महिला द्वारा उसे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और उसी के समाज में शादी करने के लिए धमकाया जा रहा है. महिला द्वारा युवती से लगातार कहा जा रहा है कि वह उसके धर्म में परिवर्तित हो जाए, उसके धर्म के लड़कों के पास काफी पैसा होता है. कई रईस और अमीर घर के रिश्ते है, जहां उसकी वह शादी करा दी जाएगी, जिससे उसकी जिंदगी खुशहाल हो जाएगी. छात्रा ने जब इस बात के लिए मना किया तो वह छात्रा को धमकाने लगी."
पुलिस तलाश में जुटी: तीन दिन पहले भी महिला ने पीड़िता और उसकी एक सहेली को धमकाया और जान से मारने की धमकी दी. आखिरकार परेशान होकर पीड़िता ने इस मामले में अपने परिजनों के साथ जाकर खजराने थाने मे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है, जहां पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.