इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बार फिर अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा है. टीम ने ड्रग्स विभाग के साथ मिलकर नकली दवा बनाने वाले व्यापारी के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की है. मौके से भारी मात्रा में नकली दवाएं जब्त की गई हैं. फिलहाल पुलिस व्यापारी से पूछताछ में जुटी हुई है.
दरअसल, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाला गणेश गौर अपने घर से ही नकली दवाओं को बनाने का काम करता है. जिसे वो बाजार में सप्लाई कर रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने ड्रग्स विभाग के साथ मिलकर दबिश दी. जहां आरोपी घर में ही जामुन व आंवले का चूर्ण बनाकर एक विशेष तरह का प्रोडक्ट तैयार करता हुआ पकड़ा गया. आरोपी घर में ही बने कॉल सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को बेच दिया करता था.
पूछताछ करने पर उसने बताया कि, वो उन लोगों को दवाई बेचता था, जिन्हे ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी होती है. बता दे कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों भी ऐसे कई कारोबारियों के यहां दबिश दी थी. जिसमें बड़ी मात्रा में मिलावटी सामान जब्त किया गया था.