इंदौर: प्रदेश की आर्थिक राजधानी में बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की तादाद के चलते आज यहां से राहत भरी खबर आई है दरअसल इंदौर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा ऐसे मरीज हैं जिनकी रिपोर्ट अब लगातार निगेटिव आ रही है. इन्हीं में से पहला मरीज है राजेश असवारा जिसने कोरोना से संघर्ष के बाद आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ली है आज राजेश कोरोना के उपचार के बाद अस्पताल से खुशी-खुशी डिस्चार्ज हुआ जिसने डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया है.
दरअसल इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या अब 135 तक हो चुकी है जिनमें 10 लोगों को कोरोना के कारण जिंदगी की जंग हारनी भी पड़ी है लेकिन इंदौर के कोरोना पॉजिटिव मरीज राजेश असवारा ऐसा पहला मरीज है जिसे कोरोना से लड़ाई में लगातार संघर्ष और उपचार के बाद जिंदगी की जंग जीतने में सफलता मिली है. दरअसल राजेश को 26 मार्च को गले में खराश हुई थी, उस दौरान इसे सामान्य बीमारी मानकर उन्होंने 27 मार्च को ही एमआरटीवी अस्पताल में जांच कराई 29 को जब जांच रिपोर्ट आई तो पता चला वह कोरोना पॉजिटिव हैं, इसके बाद अन्य लोगों को संक्रमण ना फैल जाए इसलिए डॉक्टरों ने उसे वहीं भर्ती करके आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन के लिए उपचार के लिए आइसोलेट किया था.
-
देखें किस तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए इंदौर के पहले कोरोना सरवाइवर श्री राजेश असावरा @CMMadhyaPradesh @PMOIndia #coronasurvivor #MPFightsCorona #IndiaBattlesCoronavirus pic.twitter.com/MST3TZ9dYz
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देखें किस तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए इंदौर के पहले कोरोना सरवाइवर श्री राजेश असावरा @CMMadhyaPradesh @PMOIndia #coronasurvivor #MPFightsCorona #IndiaBattlesCoronavirus pic.twitter.com/MST3TZ9dYz
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) April 6, 2020देखें किस तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए इंदौर के पहले कोरोना सरवाइवर श्री राजेश असावरा @CMMadhyaPradesh @PMOIndia #coronasurvivor #MPFightsCorona #IndiaBattlesCoronavirus pic.twitter.com/MST3TZ9dYz
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) April 6, 2020
लगातार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जब डॉक्टरों को स्पष्ट हो गया कि अब राजेश अन्य लोगों के लिए घातक नहीं है लिहाजा आज उन्होंने राजेश को एमआरटीवी अस्पताल से खुशी खुशी डिस्चार्ज कर दिया आज डिस्चार्ज होने पर राजेश अब इंदौर के उन 124 लोगों के लिए भी आइकॉन बन गया है जो कोरोना के उपचार के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.