इंदौर। मध्यप्रदेश की आार्थिक राजधानी इंदौर में एक ट्वीट को लेकर बवाल मचा है. इसी मामले में पुलिस ने एक ऐसे शख्स पर मामला दर्ज किया है, जिसने सैनिक का फोटो बताकर एक विदेशी नागरिक का फोटो ट्वीट कर दिया था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
एलएसी पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे. उसे देखते हुए डॉक्टर आनंद राय ने पिछले दिनों ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया था. जिसका कैप्शन दिया था कि चीनी हमले में एक जवान को किस तरह से चोटें आई हैं, इस फोटो की जांच की गई तो पता चला कि फोटो विदेशी युवक की है, इसके बाद पुलिस ने डॉ. आनंद राय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एक तरफ जवान सीमा की हिफाजत के लिए दिन-रात डटे हैं और टेंशन के वक्त इस तरह की पोस्ट पर सवाल खड़े होना लाजिमी है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बीते सोमवार को LAC पर चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे.