इंदौर। रेलवे स्टेशन से अजीबो गरीब वारदात सामने आई है, लिंक एक्सप्रेस में पिछले दो दिनों से एक लाश सफर करती रही. मामले की जानकारी जैसे ही जीआरपी पुलिस को लगी, पुलिस ने बॉडी को जब्त कर जांच शुरु कर दी है, युवक की शिनाख्त उज्जैन निवासी के रुप में कर ली गई है.
बताया जा रहा है कि, युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, दो दिन पुरानी लाश पूरी तरह से डीकंपोज हो गई थी. मामले की जानकारी जीआरपी को लगी, तो युवक की लाश को ट्रेन के बाथरूम से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. जीआरपी ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है, मृतक के पास से आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले, साथ ही एक पर्ची भी मिली है, जिस पर एक नंबर लिखा हुआ है.
नंबर के आधार पर जीआरपी उज्जैन की एक चाय की दुकान तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस मृतक के घर तक पहुंच पाई. पुलिस ने जब परिजनों से बात की, तो उन्होंने बताया कि, मृतक कमल ने कई लोगों से कर्ज लिया था, वो पिछले 5 सालों से अपने घर नहीं आया था. जब भी वो अपने घर वालों से मिलता था, तो सुसाइड करने की बात करता था. हमेशा अपनी जेब में सुसाइड से संबंधित खबरों की कटिंग काट कर रख लेता था. जिससे पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि, कमल सुसाइड के नए- नए तरीके खोजता था.
जीआरपी पुलिस इस पूरे मामले में विभिन्न स्टेशनों को पत्र लिखने वाली है, जहां पर भी जयपुर- इंदौर ट्रेन साफ सफाई के लिए रुकी होगी, तो वहां पर आखिर क्यों चूक हुई. जब जीआरपी पुलिस को लाश की सूचना मिली, तब तक लाश 2 दिन पुरानी हो चुकी थी और पूरी तरह डीकंपोज हो चुकी थी. जीआरपी का कहना है कि, अगर कोई भी लापरवाही बरती गई होगी, तो कार्रवाई की जाएगी.