इंदौर। प्रदेश के स्टेट हाईवे नं. 27 इंदौर-खंडवा रोड का बीते कई समय से खस्ता हाल है. इंदौर-खंडवा रोड पर जगह-जगह बड़े गड्ढे सड़क पर बन गए हैं. यह गड्ढा आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहा है. वहीं इस रोड पर एक हादसा हुआ जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इंदौर-खंडवा रोड पर कनार गांव के पास महाराष्ट्र की ओर से आ रही प्याज से भरी लोडिंग वाहन गड्ढा बचाने के दौरान पलट गई. वाहन के पलटने के चलते गाड़ी का ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. गड्ढा बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलटे लोडिंग वाहन के कारण इंदौर-खंडवा रोड पर जाम की स्थिति बनने लगी. वाहन पलटने के दौरान घायल ड्राइवर और क्लीनर को ग्रामीणों ने 108 की मदद से इंदौर भेजा जहां उनका इलाज जारी है.