इंदौर। शहर के एमवाय अस्पताल के मोर्चरी में अनैतिक गतिविधियां संचालित होना पाए जाने पर संभागायुक्त ने 2 कर्मचारियों की सेवा समाप्त करते हुए संबंधित वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा ड्यूटी डॉक्टर को पूरे मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे फोटो
देश के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल के शव गृह से संबंधित कर्मचारी देर रात कुछ युवतियों के साथ पाए गए थे, संबंधित युवतियों के फोटो मोर्चरी के कर्मचारियों के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. लिहाजा इस मामले में गंभीर कार्रवाई करते हुए संभागायुक्त पवन शर्मा ने दो कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है, जबकि वार्ड बॉय को मुकेश आंजना को निलंबित करते हुए, मोर्चरी विभाग के प्रभारी डॉक्टर बजरंग सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके अलावा कर्मचारियों को तैनात करने वाली एचएल हाइट के खिलाफ जुर्माने के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में बताया जा रहा है कि मोर्चरी में जिन कर्मचारियों की रात में ड्यूटी रहती है. वह पिछले कई दिनों से लड़कियों को रात में बुला रहे थे. इस बात की भनक एमवाय प्रबंधन को भी नहीं थी. बताया जा रहा है कि कल देर रात जब कुछ लोग अपने परिजन के शव को रखने के लिए मोर्चुरी रूम में पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारी लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में थे, जब शव रखने पहुंचे लोगों ने इसको लेकर आपत्ति जताई तो उन्होंने वहां से भगाने का प्रयास किया, इसी बीच उन लोगों के द्वारा यह फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं.
एमवाय अस्पताल के मोर्चरी में रात दो बजे स्टाफ के साथ लड़कियों का क्या काम
- दोनों कर्मचारियों को हटाने के निर्देश
हालांकि जब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो एमवाय प्रबंधन की नींद टूटी. एमवाय अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर का कहना है कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया है, उसके बाद तत्काल ही दोनों कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं और ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इधर पूरे मामले में एचएलएल हाइट नामक कंपनी के सुपरवाइजर अपने कर्मचारियों की गलती छुपाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि जो लड़कियां उन कर्मचारियों से मिलने आई थी, वह उनके परिवार के सदस्य हैं और वे उन्हें टिफिन देने के लिए पहुंची थी.