इंदौर। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार नुकसान झेल रहे टेंट हाउस संचालकों ने अब गांधीवादी तरीका अपनाया है. इंदौर शहर के अलग-अलग चौराहों पर टेंट हाउस संचालकों ने मास्क वितरण कर अपनी मांग प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. टेंट हाउस संचालकों की मांग है कि शादी-विवाह और सामाजिक कार्यक्रम के लिए 500 से 1000 लोगों की अनुमति प्रदान की जाए. जिससे कि टेंट हाउस व्यवसाय पर आश्रित लोग अपना जीवन यापन कर सकें.
इंदौर में टेंट हाउस ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले चौराहों पर 50 हज़ार से अधिक मास्क का वितरण किया गया. यह मास्क इंदौर टेंट हाउस संचालकों ने बांटे हैं. टेंट हाउस संचालकों ने प्रशासन का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए यह गांधीवादी तरीका अपनाया है. कोरोना और फिर लॉकडाउन के चलते शादी, विवाह समारोह, पगड़ी भोज और राजनीतिक धार्मिक कार्यक्रम बंद हैं.
ऐसे में टेंट हाउस व्यापारियों के साथ ही डेकोरेशन और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का व्यवसाय भी पूरी तरह ठप हो गया है, और इस पर आश्रित मजदूर और व्यवसायी भी बड़ी मुश्किल में हैं. जिसे देखते हुए टेंट व्यापारियों ने शासन से राहत की मांग की है. व्यापारियों की मांग है, कि उन्हें आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए, और साथ ही नगर निगम टैक्स और बिजली बिल भी माफ किया जाना चाहिए. टेंट हाउस संचालकों का कहना है कि वह सरकार के साथ हैं, लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान दे. इसके लिए सड़कों पर आकर गांधीवादी तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. एसोसिएशन के द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर 50 हज़ार से अधिक मास्क का वितरण भी किया जा रहा है.