एंकर : इंदौर प्रशासन अवैध केमिकल को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर राजस्व विभाग ने 10000 लीटर मेथेनॉल जब्त किया है, और पूरे मामले में पुलिस ने संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.
जिला प्रशासन चला रहा अभियान
जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बेची जा रहे केमिकल के खिलाफ अभियान चला रखा है, इसी के चलते इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में राजस्व विभाग को शिकायत मिली थी कि अवैध रूप से मेथेनॉल का स्टॉक किया गया है. राजस्व विभाग द्वारा दुग्गल केमिकल पर छापा मारा गया जहां 10000 लीटर मेथेनॉल जब्त किया गया है. राजस्व विभाग की शिकायत पर थाना तेजाजी नगर में प्रकरण दर्ज किया है और केमिकल फैक्ट्री के मालिक मनजीत सिंह दुग्गल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है.
पहले भी ऐसी कार्रवाई
बता दें जिला प्रशासन के द्वारा लगातार ऐसे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो अवैध तरीके से मेथेनॉल या अन्य तरह की स्प्राइट भरकर रखते हैं. पिछले दिनों भी पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया था उनके खिलाफ कार्रवाई की थी.