इंदौर। भंवरकुआ थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में वाहन जब्त किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है, पूछताछ के दौरान आरोपियों से कई और खुलासे हो सकते हैं.
जानकारी के अनुसार भंवरकुआ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चालकों को रोका और जब पुलिस ने पूछताछ की तो जिस गाड़ी पर वो सवार थे वो चोरी की थी. जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपी ने एक के बाद एक कई वाहन चुराने की कई घटनाओं को अंजाम देने की वारदात को कबूला. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दस से अधिक चोरी की मोटरसाइकल जब्त की हैं.
चुराई हुई गाड़ियों को आरोपियों के द्वारा विभिन्न जगहों के पार्किग स्थल पर रख दी जाती थी, जिसके कारण कई दिनों तक गाड़ियां वहीं पर खड़ी रहती थीं. दोनों आरोपी चुराई हुई गाड़ियों को आसपास के गावों में बेच देते थे और उसे जो पैसे मिलते थे उन्हें अपने नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग में ले लेते थे.
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से एक आरोपी का रिमांड कोर्ट ने पुलिस को सौंपा और एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.