इंदौर। लॉकडाउन के दौरान वन्य क्षेत्र से रेस्क्यू कर लाए गए घायल तेंदुए का वर्तमान में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में उपचार किया जा रहा है. बीते दिनों तेंदुए को सिटी स्कैन जांच के लिए भोपाल ले जाया गया था, जहां जांच के दौरान तेंदुए के सिर पर अंदर छर्रे लगे हुए पाए गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि तेंदुए का शिकार करने की कोशिश की गई थी. सिर में छर्रे लगे होने की वजह से वर्तमान में तेंदुए को दोनों आंखों से दिखाई नहीं दे रहा है, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
तेंदुआ को आंखों से नहीं दिखाई देने के कारण लगातार अलग-अलग डॉक्टरों द्वारा उसकी आंखों की रोशनी वापस लाने की कवायद की जा रही है. इसी को लेकर आज इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में वाइल्डलाइफ एसओएस के दो डॉक्टरों की टीम पहुंची और घायल तेंदुए की जांच की. आने वाले समय में किस तरह से इसकी आंखों की रोशनी वापस लाई जा सकती है, इस पूरी प्रक्रिया की कवायद आज की गई.
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार घायल तेंदुए को वर्तमान में दोनों ही आंखों से नहीं दिखाई दे रहा है. तेंदुए की आंखों की रोशनी वापस लौटाने के लिए लगातार इलाज किया जा रहा है. इसी को लेकर आज बेंगलुरु से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने तेंदुए की जांच की है और अब आगे की मेडिकल स्थिति के अनुसार तेंदए का उपचार किया जाएगा. वहीं सीटी स्कैन का दौरान यह बात सामने आई थी कि तेंदुए के सिर पर छर्रे लगे हुए हैं. पूरे मामले में वन विभाग भी जांच कर रहा है.