इंदौर। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर कोई अपने स्तर पर कदम उठा रहा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा भी इस महामारी से लड़ने के लिए लगातार कई कदम उठाए गए हैं. आने वाले दिनों में भी वायरस का संक्रमण ना फैले और इससे किस तरह से बचाव किया जा सके, इसको लेकर विश्वविद्यालय में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हजारों छात्र लगातार पढ़ाई करते हैं. विश्वविद्यालय के यूटीडी परिसर में जहां करीब 10 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न परीक्षा आयोजित कराई जाती हैं, जिनमें हजारों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं.
ऐसे में छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षाओं और विश्वविद्यालय परिसर में किस तरह से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है, इसके उपाय किए जाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. यह टास्क फोर्स परीक्षाओं के दौरान कोरोना वायरस से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने का काम करेगी.
विश्वविद्यालय में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में वह कक्षाओं में किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकेगा और समय-समय पर परिसर को सेनेटाइज किए जाने और अन्य कदम उठाए जाने को लेकर यह टास्क फोर्स बनाई गई है. टास्क फोर्स को लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति रेनू जैन का कहना है कि इस टास्क फोर्स के माध्यम से विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के कदम उठाए जाएंगे.