ETV Bharat / state

स्वरा भास्कर ने RSS पर साधा निशाना, कहा 'नागपुर में बैठे लोग नहीं देंगे नागरिकता'

इंदौर के महालक्ष्मी नगर मैदान पर CAA विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बातों ही बातों में RSS पर निशाना साधा है.

Swara Bhaskar targets RSS on Citizenship Amendment Act in indore
स्वारा भास्कर ने RSS पर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 8:30 PM IST

इंदौर। शहर के महालक्ष्मी नगर मैदान पर CAA विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बातों ही बातों में RSS पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नागपुर में बैठा कोई हाप पैंट वाला देश की नागरिकता तय नहीं करेगा. ये देश सब के बाप दादाओं का है.

स्वरा भास्कर ने RSS पर साधा निशाना

स्वरा ने सरकार और संघ पर निशाना साधते हुए और लोगों को आंदोलन से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अपने हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहें और आगे भी रहेंगे, भारत का संविधान हमारे दिल में है और इसके लिए युवाओं को लड़ना होगा.


स्वरा ने कहा देश हमारे बाप दादा और हमारे पूर्वजों का भी है, इस देश की नागरिकता हमें यहां की मिट्टी और हमारे पूर्वजों ने दी हैं, हमसे हमारी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता है. हम गांधी के सपनों के लिए लड़ते रहेंगे.

इंदौर। शहर के महालक्ष्मी नगर मैदान पर CAA विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बातों ही बातों में RSS पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नागपुर में बैठा कोई हाप पैंट वाला देश की नागरिकता तय नहीं करेगा. ये देश सब के बाप दादाओं का है.

स्वरा भास्कर ने RSS पर साधा निशाना

स्वरा ने सरकार और संघ पर निशाना साधते हुए और लोगों को आंदोलन से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अपने हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहें और आगे भी रहेंगे, भारत का संविधान हमारे दिल में है और इसके लिए युवाओं को लड़ना होगा.


स्वरा ने कहा देश हमारे बाप दादा और हमारे पूर्वजों का भी है, इस देश की नागरिकता हमें यहां की मिट्टी और हमारे पूर्वजों ने दी हैं, हमसे हमारी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता है. हम गांधी के सपनों के लिए लड़ते रहेंगे.

Intro:इंदौर के महालक्ष्मी नगर मैदान पर आयोजित सीए विरोध कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बातों ही बातों में r.s.s. पर निशाना साधा और r.s.s. मुख्यालय पर निशाना साधते हुए कहा कि नागपुर में बैठे चड्डी धारी देश की नागरिकता तय नहीं करेंगे


Body:स्वरा ने इंदौरी शायर राहत इंदौरी की शायरी पढ़ते हुए कहा कि देश की इस मिट्टी में सभी का लहू शामिल है यह देश किसी के बाप का नहीं इसी के साथ आगे बढ़ते हुए स्वरा ने नागपुर संघ कार्यालय की ओर इशारा करते हुए कहा कि नागपुर में बैठे हुए चड्डी धारी देश की नागरिकता तय नहीं करेंगे यह देश हमारे बाप दादा और हमारे पूर्वजों का भी है इस देश की नागरिकता हमें यहां की मिट्टी और हमारे पूर्वजों ने दी हैं हमसे हमारी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता है


Conclusion:स्वरा ने सरकार के साथ-साथ r.s.s. पर भी निशाना साधा वहीं लोगों को इस आंदोलन से जुड़ने के लिए कहा स्वरा ने मंच से कहा कि सभी लोग अपने हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहें

एक्सटेंशन r.s.s. पर निशाना साधती स्वरा भास्कर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.