इंदौर। कोरोना संक्रमण काल में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला लगातार जनता की समस्या को लेकर बीजेपी की सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला भी जलाया था, जिस पर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था, तो वहीं मामले को लेकर वह डीआईजी कार्यालय पर मंगलवार को पहुंचे. इस दौरान विधायक के साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे. जिस समय विधायक संजय शुक्ला को ज्ञापन देने पहुंचे थे. उस दौरान उनका जन्मदिन भी था.
इस बात की जानकारी जब उनके समर्थकों को लगी, तो उन्होंने डीआईजी कार्यालय के बाहर ही उनका जन्मदिन मनाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही है. मामले में ग्वालटोली पुलिस विधायक संजय शुक्ला और उनके समर्थकों पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
कमलनाथ ने कौन सा गुनाह किया, शिवराज ने लोगों की ली जान: गोविंद सिंह
कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने विभिन्न तरह के नियम निकाले हुए हैं. अगर आम व्यक्ति उन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा, लेकिन दूसरी ओर नेताओं के द्वारा सभी तरह के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. फिलहाल, अब मामले में प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है, यह देखने लायक रहेगा.