इंदौर। जिले में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं, ताजा मामले के तहत एक व्यापारी और एक बच्चे ने अलग-अलग कारणों के चलते अलग अलग थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
व्यापार में परेशानी के चलते मौत को लगाया गले
पहली घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां रहने वाले व्यापारी विनोद बालचंदानी ने अपने घर में अज्ञात जहरीली वस्तु खाकर जान दे दी. घटना के समय परिवार के सभी सदस्य अपने काम से बाहर गए हुए थे. जब वह लौटकर आए, तो बालदंचानी काफी गंभीर हालत में घर पर पड़े हुए थे. इसके बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कर्ज का बढ़ता बोझ बना परेशानियों का कारण
बताया जा रहा है कि व्यापारी काफी दिनों से अपने व्यापार को लेकर तनाव में थे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि कोरोना के कारण व्यापार में काफी हानि हो रही थी. वहीं, व्यापारी ने कई लोगों से उधार भी ले लिया था. व्यापार न होने के कारण कोई नया पैसा नहीं आया. उधर, जिन लोगों से पैसा लिया था वह परेशान करने लग गए थे. वहीं, पुलिस को बताया गया कि उन्होंने कई लोगों का पैसा भी दिया था, लेकिन उसके बाद भी वह लोग परेशान कर रहे थे. संभवत इन्हीं परेशानियों के चलते उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
छली पकड़ने गए मछुआरे ने छोड़ा जिंदगी का साथ, किया सुसाइड
15 वर्षीय बच्चे ने लगाई फांसी
वहीं, दूसरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजनगर का है. यहां रहने वाले ध्रुव कुशवाह (15) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की उम्र मात्र 15 साल थी, लेकिन वह अन्य बड़े लड़कों के साथ में घुल मिल गया था. उनके साथ में रहकर नशा करना भी सीख गया था. इस बात को लेकर कई बार परिवार के सदस्य उसे रोकते थे. गलत संगत के यूवको से दूर रखने के लिए बच्चे को घर में ही रहने के लिए कहा जाता था. संभवत इन्हीं कारणों के चलते उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, दोनों ही मामलों में परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.