ETV Bharat / state

थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत की मौजूदगी में 'स्पाइक मिसाइल' का सफल परीक्षण - Israel

इंदौर के महू छावनी में थल सेना ने स्पाइक मिसाइल की मारक क्षमता का सफल परीक्षण किया. स्पाइक मिसाइल का परीक्षण थलसेना अध्यक्ष बिपिन रावत की मौजूदगी में किया गया.

Successful test of Spike missile
'स्पाइक मिसाइल' का सफल परीक्षण
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 12:52 PM IST

इंदौर। भारतीय थल सेना ने महू सेना छावनी में स्पाइक मिसाइल की मारक क्षमता का सफल परीक्षण किया है. स्पाइक मिसाइल का परीक्षण थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत की मौजूदगी में महू के बेरछा रेंज में किया गया.

स्पाइक मिसाइल फोर्थ जनरेशन की मिसाइल है, जो चार किलोमीटर की दूरी से टैंक और बंकर को पलभर में तबाह कर सकती है. स्पाइक मिसाइल की खासियत यह है कि इसमें दो कैमरे लगे हुए हैं. एक कैमरे का दिन में इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि दूसरा कैमरा इमेजिन इंफ्रारेड है जो कि रात में काम करता है.

मिसाइल की विशेषता
एक बार टारगेट लॉक करने के बाद अगर मिसाइल दाग दी गई है तो दागने के बाद दोबारा टारगेट को बदला जा सकता है. मिसाइल का सिस्टम का वजह 24.9 है जबकि मिसाइल का वजन 13 किलो है.

इजराइल से हुआ है मिसाइल का सौदा
स्पाइक मिलाइल का सौदा भारत ने इजराइल से बालाकोट हमले के बाद 280 करोड़ में रुपए किया है. जिसके तहत 210 स्पाइक मिसाइल और 12 लांचर खरीदे गए हैं. थल सेना अध्यक्ष महू कैंट मुख्यालय में 35वी इन्फेंट्री कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आए थे जो कि मंगलवार को शुरू हुई थी.

इंदौर। भारतीय थल सेना ने महू सेना छावनी में स्पाइक मिसाइल की मारक क्षमता का सफल परीक्षण किया है. स्पाइक मिसाइल का परीक्षण थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत की मौजूदगी में महू के बेरछा रेंज में किया गया.

स्पाइक मिसाइल फोर्थ जनरेशन की मिसाइल है, जो चार किलोमीटर की दूरी से टैंक और बंकर को पलभर में तबाह कर सकती है. स्पाइक मिसाइल की खासियत यह है कि इसमें दो कैमरे लगे हुए हैं. एक कैमरे का दिन में इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि दूसरा कैमरा इमेजिन इंफ्रारेड है जो कि रात में काम करता है.

मिसाइल की विशेषता
एक बार टारगेट लॉक करने के बाद अगर मिसाइल दाग दी गई है तो दागने के बाद दोबारा टारगेट को बदला जा सकता है. मिसाइल का सिस्टम का वजह 24.9 है जबकि मिसाइल का वजन 13 किलो है.

इजराइल से हुआ है मिसाइल का सौदा
स्पाइक मिलाइल का सौदा भारत ने इजराइल से बालाकोट हमले के बाद 280 करोड़ में रुपए किया है. जिसके तहत 210 स्पाइक मिसाइल और 12 लांचर खरीदे गए हैं. थल सेना अध्यक्ष महू कैंट मुख्यालय में 35वी इन्फेंट्री कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आए थे जो कि मंगलवार को शुरू हुई थी.

Intro:एंकर - भारतीय थल सेना ने इंदौर से लगे महू सेना छावनी में स्पाइक मिसाइल की मारक क्षमता का सफल परिक्षण किया है स्पाइक मिसाइल का परिक्षण थलसेना अध्यक्ष विपिन रावत की मौजुदगी में महू की बेरछा रेंज में किया गया है

Body:वीओ - GFX In स्पाइक मिसाइल फोर्थ जनरेशन मिसाइल है, जो कि चार किलोमीटर की दूरी से टैंक और बंकर को पलभर में तबाह कर सकती है स्पाइक मिसाइल की खासीयत की बात की जाए तो इसमें दो कैमरे लगे हुए है एक कैमरे का दिन में इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि दूसरा कैमरा इमेजिन इंफ्रारेड है जो कि रात में काम करता है

Conclusion:वीओ - इस मिसाइल की खास बात यह है कि इसमें टारगेट लॉक करने के बाद मिलाइल को दागने के बाद दौबारा टारगेट को बदला जा सकता है इस मिलाइल का सिस्टम का वजह 24.9 है और मिलाइल का वजन 13 किलो है GFX OUT स्पाइल मिलाइल का सौदा भारत ने इजराइल से बालाकोट हमले के बाद 280 करोड़ में रुपए किया है जिसके तहत 210 स्पाइक मिसाइल और 12 लांचर खरीदे गए है मारक क्षमता का परीक्षण थलसेना अध्यक्ष विपिन रावत की मौजूदगी में किया गया है थलसेना अध्यक्ष महू कैंट मुख्यालय में 35वी इन्फेंट्री कॉन्फेंस में शामिल होने के लिए आए थे जो कि मंगलवार को शुरू हुई थीऔर विपिन रावत की मौजूदगी में बेरछा रेंज में मिलाइल की मारक क्षमता का परीक्षण किया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.