इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य शासन और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए ओपन बुक परीक्षा की सुविधा दी गई थी, जिसके लिए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के निर्देश जारी किए गए. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ओपन बुक परीक्षा में करीब 95% छात्र सम्मिलित हुए थे करीब 5% छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे. इन्हें अब दूसरा मौका देने की तैयारी की जा रही है.
कोरोना महामारी के चलते आयोजित की गई ओपन बुक परीक्षा वंचित रहने वाले छात्रों को जल्द ही दूसरा मौका मिलेगा. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार शासन द्वारा परीक्षा से वंचित रहने वाले छात्रों को दूसरा मौका देने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही इसको लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे. यह परीक्षा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित कराई जा सकती है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रों को ओपन बुक परीक्षा देना होगी या अन्य कोई प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
यह भी पढ़े- दीपावली पर शहर को रोशन करने नगर निगम की मुहिम, स्ट्रीट लाइट से जगमाएगा इंदौर
पूर्व में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा शासन के निर्देशों पर ओपन बुक परीक्षा और असाइनमेंट के आधार पर परीक्षा आयोजित की थी. साथ ही शासन के निर्देश के अनुसार फार्मूले के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किए गए थे. अब शेष रहने वाले छात्रों के लिए परीक्षा प्रक्रिया को लेकर जल्द ही राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी करने की बात कही जा रही है.
यह परीक्षा ओपन बुक असाइनमेंट या मूल परीक्षा के स्वरूप में आयोजित की जा सकती है. दूसरे चरण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. शासन द्वारा निर्देश दिए जाने के पश्चात दिसंबर के प्रथम सप्ताह में यह परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है.