इंदौर। शहर के कृषि महाविद्यालय के छात्र अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. आज छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए अर्धनग्न होकर मार्च निकाला. छात्रों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का हल नहीं किया गया तो वो आंदोलन करेंगे.
छात्रों का कहना था कि सरकार कृषि के क्षेत्र में वेकैंसी नहीं निकाल रही है. जिससे कृषि क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे छात्रों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों ने कहा कि सरकार रिटायरमेंट का समय बढ़ाकर भी बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है.
ये भी पढ़ें:- अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे कृषि महाविद्यालय के छात्र
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि पूर्व की सरकार ने भी कृषि की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए रोजगार की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की थी और ना ही वर्तमान सरकार उनके लिए कुछ कर रही है, जिसके चलते उन्हें अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है.