इंदौर। कोरोना महामारी के बीच आज से मध्यप्रदेश में कक्षा 9वीं और 12वीं के छात्राओं के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. शहर के विभिन्न स्कूलों में सीमित संख्या में छात्र पहुंचे और ऑनलाइन पढ़ाई व घर पर बैठकर की गई पढ़ाई के दौरान सामने आई समस्या को हल किया.
शहर के संयोगितागंज शासकीय स्कूल में भी आज बच्चे पढ़ाई के दौरान आई समस्याओं को हल करने के लिए पहुंचे. स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र मौर्य के अनुसार स्कूल में आज से राज्य शासन के आदेशों के बाद बच्चों को पढ़ाई के लिए बुलाया गया है, लेकिन वर्तमान में कक्षाएं नियमित रूप से संचालित नहीं की जाएंगी.
इस स्कूल में केवल वहीं बच्चे पहुंच रहे हैं, जिन्हें ऑनलाइन पढ़ाई या अन्य पढ़ाई के दौरान कोई डाउट सामने आए थे, उन्हें यहां पहुंच कर हल किया गया है. बच्चों के पहुंचने के दौरान कोरोना गाइड लाइन का विशेष तौर पर पालन किया गया है. कक्षा में छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही बैठाया गया है.
स्कूल पहुंचे छात्र आज काफी खुश नजर आए उनका कहना था कि लंबे समय के बाद आज से स्कूल शुरू हुए हैं, उन्हें पढ़ाई के दौरान जो समस्याएं आई थीं आज अध्यापक से उनका हल पूछा गया है. बच्चों का कहना है कि यह महामारी जल्द खत्म हो और स्कूलों की शुरुआत जल्दी हो, ताकि हम लोगों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके.
कोरोना के चलते लंबे समय से स्कूलों को बंद किया गया था, महामारी का असर सभी जगह देखने को मिल रहा है. शिक्षा जगत में कोरोना महामारी का असर बड़ी संख्या में देखने को मिला है, फिर भी आज से निजी व शासकीय स्कूलों में छात्रों को मार्गदर्शन के रूप में पढ़ाई की शुरुआत की गई है.