इंदौर। प्रदेश का एजुकेशन हब कहलाने वाले इंदौर में एक निजी कॉलेज के छात्र कॉलेज संचालक की मनमानी से परेशान हैं. छात्रों ने परेशान होकर कॉलेज ट्रांसफर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. दरअसल इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र के टैगोर कॉलेज संचालक पर छात्रों ने आरोप लगाया है कि छात्रों को पढ़ाने के बजाय उनसे काम करवाया जा रहा है.
छात्रों से गार्डन और ऑफिस में काम करवाया जाता और काम नहीं करने पर छात्रों को प्रताड़ित किया जाता था. बीते दिनों कॉलेज के एक छात्र ने आत्महत्या का प्रयास भी किया था. छात्रों के विरोध को देखते हुए संयुक्त संचालक कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात हो चुका है.
छात्र अजय मिश्रा का कहना है कि जब तक टैगोर कॉलेज के छात्रों का ट्रांसफर किसी अन्य कॉलेज में नहीं किया जाता तब तक छात्र संयुक्त संचालक कार्यालय के बाहर ही बैठे रहेंगे और यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.