ETV Bharat / state

विज्ञान महाविद्यालय में कोरोना का खतरा ! छात्रों ने की जांच की मांग - vaccine

शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों ने बाहर से प्रैक्टिकल परीक्षा लेने आने वाले एग्जामिनर की कोरोना जांच नहीं करवाने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है इनकी जांच कराई जाए. ताकि छात्रों में सक्रमण का खतरा न हो.

students demanded for a corona test
कोरोना जांच को लेकर छात्रों का हंगामा
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:33 PM IST

इंदौर। प्रदेश की साथ-साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ रही है. शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा जारी है. प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर आज महाविद्यालय के छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए बाहर से परीक्षा लेने आने वाले एग्जामिनर की कोरोना जांच की मांग की है. ताकि छात्रों में इसका संक्रमण न फैले.

  • महाविद्यालय में एक प्रोफेसर और छात्र हो चुका कोरोना संक्रमित

शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय में बीते दिनों एक प्रोफेसर संक्रमित पाए गए थे. वहीं 2 दिनों पहले महाविद्यालय के छात्र भी कोरोना की चपेट में आ चुके थे. छात्रों का कहना है कि लगातार महाविद्यालय में स्टाफ और छात्र संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में प्रैक्टिकल परीक्षा देना उचित नहीं है. जो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने ने भी परीक्षा दी. अब तक महाविद्यालय के स्टाफ की कोरोना जांच नहीं कराई गई है.

रीक्षा घोटाला ! छात्रों ने निकाली सीएम की शव यात्रा

  • स्टाफ के साथ-साथ बाहर से आने वाले एग्जामिनर की कराई जाए कोरोना जांच

छात्रों का कहना है कि एक ओर जहां स्टाफ और छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के लिए बाहर से आने वाले एग्जामिनर की भी कोरोना जांच कराई जाए. किसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति महाविद्यालय में न हो और छात्र इस संक्रमण से बच सकें.

  • छात्रों ने सेनिटाइज नहीं करने का लगाया आरोप

परीक्षा के पहले छात्र ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि वर्तमान में प्रबंधन ने महाविद्यालय परिसर को सेनिटाइज नहीं कराया. न ही स्टाफ की जांच कराई. ऐसे में छात्रों में संक्रमण फैल सकता है. बड़ी संख्या में छात्रों के हंगामे के बाद महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की वर्तमान परीक्षा को रद्द कर दिया है. वहीं आने वाले दिनों में प्रैक्टिकल परीक्षा का नया शेड्यूल जारी करने की बात कही जा रही है.

इंदौर। प्रदेश की साथ-साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ रही है. शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा जारी है. प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर आज महाविद्यालय के छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए बाहर से परीक्षा लेने आने वाले एग्जामिनर की कोरोना जांच की मांग की है. ताकि छात्रों में इसका संक्रमण न फैले.

  • महाविद्यालय में एक प्रोफेसर और छात्र हो चुका कोरोना संक्रमित

शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय में बीते दिनों एक प्रोफेसर संक्रमित पाए गए थे. वहीं 2 दिनों पहले महाविद्यालय के छात्र भी कोरोना की चपेट में आ चुके थे. छात्रों का कहना है कि लगातार महाविद्यालय में स्टाफ और छात्र संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में प्रैक्टिकल परीक्षा देना उचित नहीं है. जो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने ने भी परीक्षा दी. अब तक महाविद्यालय के स्टाफ की कोरोना जांच नहीं कराई गई है.

रीक्षा घोटाला ! छात्रों ने निकाली सीएम की शव यात्रा

  • स्टाफ के साथ-साथ बाहर से आने वाले एग्जामिनर की कराई जाए कोरोना जांच

छात्रों का कहना है कि एक ओर जहां स्टाफ और छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के लिए बाहर से आने वाले एग्जामिनर की भी कोरोना जांच कराई जाए. किसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति महाविद्यालय में न हो और छात्र इस संक्रमण से बच सकें.

  • छात्रों ने सेनिटाइज नहीं करने का लगाया आरोप

परीक्षा के पहले छात्र ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि वर्तमान में प्रबंधन ने महाविद्यालय परिसर को सेनिटाइज नहीं कराया. न ही स्टाफ की जांच कराई. ऐसे में छात्रों में संक्रमण फैल सकता है. बड़ी संख्या में छात्रों के हंगामे के बाद महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की वर्तमान परीक्षा को रद्द कर दिया है. वहीं आने वाले दिनों में प्रैक्टिकल परीक्षा का नया शेड्यूल जारी करने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.