इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बीते दिनों बीसीए द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया था. जिसे लेकर महाराजा रंजित सिंह कॉलेज के दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें कम अंक दिए गए हैं. रिजल्ट में हुई अनियमितता को लेकर छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे थे, जहां उन्हें दोबारा कॉपी चेक करने का भरोसा दिया गया था.
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय दोबारा मूल्यांकन के बावजूद किसी के रिजल्ट में कोई खास फर्क नहीं आया है. छात्रों ने सैंपलिंग में भी सही मूल्यांकन नहीं होने का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय से मांग की है कि कॉपियों का पुर्नमुल्यांकन किया जाना चाहिए.
देवीआहिल्या विश्वविद्यालय के रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद से ही प्रदेश के अन्य जिलों के छात्र भी गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं. छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पुर्नमूल्यांकन की मांग की है. अधिकारियों का कहना है कि छात्रों को रिव्यू फॉर्म भरने के लिए कहा गया है, अगर रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है तो उसे सुधारा जाएगा.