इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र ने घर में रखा एसिड पीकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, छात्र सीएस (CA) की तैयारी कर रहा था, लेकिन बार-बार लॉकडाउन के कारण परीक्षा आगे बढ़ने के कारण वह डिप्रेशन में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
- पिछले साल भी परीक्षा रद्द हुई थी
कोरोना महामारी के कारण देशभर के आर्थिक हालात नाजुक बने हुए है. देश में लगे लॉकडाउन के कारण कई परीक्षाएं रद्द हुई कई आगे बढ़ाई गई हैं. इसी कड़ी में लॉकडाउन के चलते पिछले वर्ष सीएस की परीक्षा रद्द की गई थी और इस वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान सीएस परीक्षा को रद्द दिया गया है. जिसके तनाव में आकर इस छात्र ने यह कदम उठाया है.
विदिशा में black fungus के मिले 4 केस, जिला अस्पताल पर लग रहे लापरवाही के आरोप
- B.COM का छात्र
आत्महत्या करना वाला छात्र अपूर्व चतुर्वेदी इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के क्लर्क कॉलोनी में रहता था. वह B.COM प्रथम वर्ष का छात्र था और सीएस की तैयारी पिछले 2 वर्षों से कर रहा था. वहीं, अपूर्व ने रविवार को अपने बाथरूम में जाकर एसिड पी लिया और आत्महत्या कर ली.