इंदौर। अलीराजपुर जिले के रहने वाले छात्र की इंदौर में ब्रिज डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई. छात्र पिछले 2 वर्षों से इंदौर में रहकर MPPSC की तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है छात्र अपने दोस्त के रूम से निकलकर अपने रूम जा रहा था. इसी दौरान आजाद नगर थाना क्षेत्र के ब्रिज के डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वहीं घायल हो गया. गंभीर घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
छात्र उपेंद्र सोलंकी इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के लिंबूदी में रहता था, वह यहां से BA की डिग्री के साथ-साथ MPPSC की तैयारी कर रहा था. वह मूल रूप से अलीराजपुर का रहने वाला था. लेकिन पिछले 2 सालों से इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
फिलहाल घटना के बाद से अलीराजपुर में रहने वाले उसके परिजन भी इन्दौर पहुंच गए है, वहीं पुलिस ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है. पूरे मामले में परिजनों व छात्र के मित्रों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है.