इंदौर। प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में सांवेर रोड थाना क्षेत्र से एक और मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह काफी समय से परेशान चल रही थी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
गांव का रहने वाला एक युवक करता था परेशान
परिजनों के अनुसार, गांव में ही रहने वाला एक युवक उसे काफी समय से परेशान करता था, जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. मामले में राजीनामा करने को लेकर लड़के के परिवार वाले लगातार हमें धमकाते थे और दबाव बनाते थे. इसी से परेशान होकर युवती ने जहर खा लिया.
आत्महत्या के मामले में बॉयफ्रेंड को हाई कोर्ट से मिली जमानत
पुलिस ने बताया कि युवती 10 वीं क्लास की छात्रा थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.