इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों असाइनमेंट के आधार पर दी गई परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे, जिसमें कई छात्रों की अनुपस्थिति और परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने कॉलेज को छात्रों के असाइनमेंट 8 से लेकर 12 फरवरी तक फिर से सबमिट करने का मौका दिया था.
500 से अधिक छात्रों की आई थीं शिकायतें
विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम के बाद करीब 500 से अधिक छात्रों की शिकायतें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई थीं. छात्रों का कहना है कि उनके द्वारा असाइनमेंट जमा किए गए थे, लेकिन परीक्षा परिणाम में या तो अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण दर्शाया गया. छात्रों की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय को असाइनमेंट जमा करवाने या असाइनमेंट के नंबर विश्वविद्यालय में जमा कराने के निर्देश जारी किए थे.
केवल पूर्व में जमा करने वाले छात्रों को ही मिलेगा मौका
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार जिन छात्रों ने पूर्व में असाइनमेंट जमा किए थे, केवल उन्हीं छात्रों को यह मौका दिया गया. पंजीयन नहीं करने वाले या असाइनमेंट जमा नहीं करने वाले छात्रों के लिए यह मौका नहीं था. जिन छात्रों के असाइनमेंट जमा किए गए, महाविद्यालय द्वारा उनके नंबर विश्वविद्यालय में भेजे जाएंगे उसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
पूर्व में दो बार दिया जा चुका है मौका
बता दें कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार छात्रों को असाइनमेंट जमा करने के लिए और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शासन के आदेश अनुसार पूर्व में दो बार मौका दिया जा चुका है. यह मौका केवल उन छात्रों के लिए था जो तकनीकी समस्याओं के चलते अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित दर्शाए गए. आने वाले दिनों में जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा इन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे.