ETV Bharat / state

विद्युत वितरण के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, ऊर्जा मंत्री ने दिया भरोसा - Corona Hospital in Indore

इस पूरे मामले की जानकारी ऊर्जा मंत्री को लगी तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा उसके बाद आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को स्थगित किया.

Power distribution
विद्युत वितरण
author img

By

Published : May 13, 2021, 2:44 PM IST

इंदौर। शहर में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल की है. दरअसल, पिछले कई दिनों से यह कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर रहे थे, लेकिन उनकी किसी भी मांग को अधिकारियों द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा था. उसी के मद्देनजर सोमवार को उन्होंने हड़ताल की, लेकिन जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी ऊर्जा मंत्री को लगी तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा उसके बाद आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को स्थगित किया.

गंगा किनारे नहीं बचा कोई स्थान, अंतिम संस्कार की जगह रेत में दफनाए जा रहे शव

  • ऊर्जा मंत्री ने दिलाया भरोसा

मध्‍य प्रदेश आउट सोर्स विद्युत कर्मचारी संगठन और एमपी बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन द्वारा संयुक्त रूप से विगत कई वर्षों से प्रदेश में कार्यरत विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों के हित-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रमुख मांगो को शासन से सामने रखा जा रहा था. लेकिन विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगो पर कोई विचार नहीं लिया गया. यहां तक कि कोरोना महामारी के दौरान भी अतिआवश्‍यक सेवा देते हुए विभाग के 20 से 25 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो चुकी है. इन कर्मचारियों द्वारा कई कोशिशों के बाद अब ऊर्जा मंत्री द्वारा संगठन के साथ बैठकर उनकी मांगो पर विचार करने का भरोसा दिया गया है.

  • हड़ताल को 7 दिनों के लिए स्थगित

गौरतलब है कि विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, पूरे प्रदेश में हड़ताल के बाद ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल को 7 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था.

इंदौर। शहर में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल की है. दरअसल, पिछले कई दिनों से यह कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर रहे थे, लेकिन उनकी किसी भी मांग को अधिकारियों द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा था. उसी के मद्देनजर सोमवार को उन्होंने हड़ताल की, लेकिन जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी ऊर्जा मंत्री को लगी तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा उसके बाद आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को स्थगित किया.

गंगा किनारे नहीं बचा कोई स्थान, अंतिम संस्कार की जगह रेत में दफनाए जा रहे शव

  • ऊर्जा मंत्री ने दिलाया भरोसा

मध्‍य प्रदेश आउट सोर्स विद्युत कर्मचारी संगठन और एमपी बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन द्वारा संयुक्त रूप से विगत कई वर्षों से प्रदेश में कार्यरत विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों के हित-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रमुख मांगो को शासन से सामने रखा जा रहा था. लेकिन विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगो पर कोई विचार नहीं लिया गया. यहां तक कि कोरोना महामारी के दौरान भी अतिआवश्‍यक सेवा देते हुए विभाग के 20 से 25 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो चुकी है. इन कर्मचारियों द्वारा कई कोशिशों के बाद अब ऊर्जा मंत्री द्वारा संगठन के साथ बैठकर उनकी मांगो पर विचार करने का भरोसा दिया गया है.

  • हड़ताल को 7 दिनों के लिए स्थगित

गौरतलब है कि विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, पूरे प्रदेश में हड़ताल के बाद ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल को 7 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.