इंदौर। STF की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि देवास नाका पर स्थित पेंट्स बर्ग फर्म पर एशियन पेंट के नाम से नकली पेंट बेचा जा रहा था. एसटीएफ के अधिकारियों ने एक टीम बनाकर देवास नाका स्थित पेंट बर्ग फर्म पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने एक आरोपी नौशाद उर्फ राजू कामिनी को पकड़ा. यहां एशियन पेंट के नाम का मार्क लगाकर लोकर पेंट बनाया जा रहा था.
- तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से एशियन पेंट के नाम से पेंट का निर्माण करने और कारखाना संचालित करने का लाइसेंस मांगा गया. आरोपी नौशाद ने इस बारे में दस्तावेज नहीं दिखा सका. कारखाने से कुल 980 लीटर नकली पेंट, 90 एशियन पेंट के खाली डिब्बे, पेंट बनाने की सामग्री और बिरला व्हाइट वॉल केयर पुट्टी के 39 नकली खाली बैग मिले. टीम ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
देर रात बार में परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने दी दबिश
- इन आरोपियों को पकड़ा
एसटीएफ ने कार्रवाई के दौरान नौशाद उर्फ राजू कामानी को गिरफ्तार किया गया. इसी के साथ मिथुन सिसोदिया, जय धीमान को भी गिरफ्तार किया है. टीम ने उस दुकानदार को भी अरेस्ट किया जिस दुकान के जरिए यह नकली पेंट बाजार में बेचा जा रहा था. पकड़े गए आरोपियों से एसटीएफ की टीम लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.
- आगे और भी आरोपी हो सकते हैं गिरफ्तार
इस पूरे मामले में सूचना के मिलने पर एसटीएफ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. आने वाले समय में इस मामले में कुछ और आरोपियों को भी एसटीएफ की टीम नकली गिरफ्तार कर सकती है.